Okaya Ferrato Disruptor: Launch हुई 25 पैसे में 1 किमी चलने वाली Electric Bike
Okaya Electric Bike: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओकाया ईवी ने आज अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक डिसरप्टर लॉन्च की। कंपनी ने इसे लक्जरी ब्रांड फेराटो के साथ मिलकर डेवलप किया है। ओकाया का दावा है कि इलेक्ट्रिक बाइक 25 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगी और फुल चार्ज पर 129km की रेंज मिलेगी। कीमत 1 लाख 59 हजार 999 रु है लेकिन अलग अलग राज्यों में मिलने वाली सब्सिडी से कीमत इससे कम आएगी। कंपनी ने बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और प्री बुकिंग का आंकड़ा थ्री डिजिट में पहुंच भी चुका है। पहले 1000 कस्टमर्स के लिए प्री बुकिंग टोकन मनी 500 रु और बाद वालों के लिए 2,500 रुपए रखी गई है। कंपनी का दावा है कि डिसरप्टर 95 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।